मधुबनी, अगस्त 6 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। एफआईआर में सही धारा नहीं लगाने पर वकीलों में रोष व्याप्त है। मामला खजौली थाना का है। एफआईआर की कॉपी लेकर बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वासुदेव झा एवं महासचिव शिवनाथ चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वकीलों ने पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार से मिलकर थानेदार की शिकायत की। थानेदार पर पद का दुरुपयोग करने तथा आरोपित से मिलकर वकील पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। वासुदेव झा एवं शिवनाथ चौधरी ने बताया कि 2 अगस्त 2025 की को संतोष कुमार अपने घर खजौली थाना क्षेत्र के बिरौल गांव जा रहे थे। रात करीब 8:00 बजे दतुआर गांव के सामुदायिक भवन से जैसे ही आगे बढ़े समीर सिंह एवं उसके आधा दर्जन साथियों ने पिस्टल एवं घातक हथियार दिखाकर उन्हें रोक लिया और बाइक छीनने लगे विरोध करने पर अधिवक्ता संतोष कुमार क...