संतकबीरनगर, अक्टूबर 19 -- संतकबीरनगर। निज संवाददाता सहकारी गन्ना विकास समिति खलीलाबाद परिसर में बने दो भवनों पर पिछले 19 वर्षों से दो व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया गया है। अब इन अवैध कब्जेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। इसी के साथ अवैध कब्जेदारों से किराया वसूने के लिए तैयारी की जा रही है। सहकारी गन्ना विकास समिति के दो भवनों में से एक भवन पर खलीलाबाद के डेबरा निवासी प्रताप नारायण राय का कब्जा है। दूसरे भवन पर टुंगपार क्षेत्र के बरी निवासी दिनेश मिश्र का कब्जा है। किसान दिवस पर में समिति के भवन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत जिले के प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय ने किसान दिवस में उठाया था। उसी केबाद से जिलाधिकारी ने समिति के भवन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए एफआईआर दर्ज कराने के लिए एससीडीआई को निर्देश दिया था। एससीडीआई के स्तर...