बेगुसराय, जुलाई 8 -- बरौनी। मधुरापुर दक्षिण टोले के मंतोष कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा लगातार उन्हें प्रड़तारित किया जा रहा है। इस संबंध में वे तेघड़ा थाना में 25 मई को आवेदन देकर पड़ोसी के विरूद्ध आवेदन दिया था, लेकिन अब तक इसपर कार्रवाई नहीं की गई। एसपी व एसडीपीओ को भी थानाध्यक्ष के बारे में शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई गई। लेकिन अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी के साथ उनका पुराना विवाद है। इसको लेकर वह बार-बार उन्हें परेशान करते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...