सोनभद्र, सितम्बर 18 -- अनपरा,संवाददाता। फर्जी वित्तीय संस्थानों से करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी के शिकार ऊर्जांचल के सैकड़ों निवेशकों को कोई राहत नही मिल रही है। मामला सीएमबी इंडियन लिमिटेड रेनुकूट के पुलिस-प्रशासन के चक्कर लगा रहे स्थानीय निवेशकों का है। इस वित्तीय संस्थान में कार्यरत एजेंट भागीरथी गुप्ता पुत्र स्व श्यामदेव गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक-20 टैगोर नगर पश्चिम परासी अनपरा की शिकायत पर न्यायालय के निर्देश पर अब अनपरा पुलिस ने कम्पनी के पांच निदेशकों अमित कुशवाह ,कृष्णा प्रकाश,भागीरथी मौर्या,संतोष कुमार व श्याम कुमारी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा318(4),338,336(3),340(2)316(2) में मुकदमा पंजीबद्ध कर जांच शुरू करने का दावा किया है। शिकायत कर्ता भागीरथी गुप्ता पर पहले ही बीते 14 अगस्त 2025 को पीडित निवेशक सेवानिवृत्त हिण्डालकों कर्मी नन...