कन्नौज, दिसम्बर 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के जनता इंटर कॉलेज में एफआईआर के विरोध में सांकेतिक प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ओपीएस बहाली व टीईटी अनिवार्यता हटाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने अटेवा के आवाहन पर प्रदर्शन किया। नगर के जेडी जनता इंटर कॉलेज में अटेवा व एनएमओपीएस के देशव्यापी आवाहन पर 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर ओपीएस बहाली और टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने के विरोध में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे साथियों पर अनुमति से अधिक संख्या का हवाला देकर एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एफआईआर की सांकेतिक प्रतियां कागज पर एफआईआर वापस लो लिखकर जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और एफआईआर तत्काल वापस लेने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष प्रवीण पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि ...