हापुड़, जुलाई 2 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी मंगलवार को सिंभावली थाने पर धरने पर बैठ गए। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता (जेई) द्वारा किसानों के खिलाफ कराई गई एफआईआर के विरोध में भाकियू कार्यकर्ता स्वेच्छा से गिरफ्तारी देने पहुंचे। इस बीच कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग की। धरने की अध्यक्षता यामीन मलिक व संचालन जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि पिछले दिनों किसानों ने मांगों के लेकर सिंभावली बिजली एसडीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था। इस बीच अस्थाई रूप से बैनर लगाकर भाकियू कैंप कार्यालय बना लिया गया था। वहीं, किसानों द्वारा लाइनमैन और जेई को हटवाने की लगातार मांग की जाती रही। जिसके बाद जेई ने मुकदमा दर्ज करा दिया था। उन्होंने ...