हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- पुरानी पेंशन बहाली की मांग के समर्थन में दिल्ली के जंतर मंतर में हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद तीन कर्मचारियों पर दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में कर्मचारियों में भारी रोष देखने को मिला। मंगलवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने एकजुट होकर एफआईआर का विरोध किया और प्रतीकात्मक तौर पर एफआईआर की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ कड़ा ऐतराज़ जताया। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक यह एफआईआर वापस नहीं ली जाती, आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड आयुर्वेद विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष खेमानंद भट्ट ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हमारा संवैधानिक अधिकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...