सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। आल टीचर्स एण्ड एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राबर्टसगंज रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर नाराजगी जताई। एफआईआर की प्रतियां फूंक कर मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की। इस अवसर पर अटेवा महिला प्रदेश प्रभारी रंजना सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन भी नहीं करने दिया जा रहा है। यह कौन सा राष्ट्रवाद है। जब दिल्ली के जंतर मंतर पर शांति पूर्ण ढंग से पुरानी पेंशन का धरना समाप्त हो गया तो फिर पदाधिकारियों पर अनावश्यक एफआईआर करके परेशान करने की क्या आवश्यकता थी। यूटा जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने कहा कि सरकार का ये तानाशाही रवैया नही चलेगा। यदि कर्मचारी अपने हक की बात नहीं...