सिद्धार्थ, सितम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शहर के साड़ी तिराहे पर संचालित आरके सेवा हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने भी दरियादिली दिखाई है। यह दरियादिली ही प्रसूता की मौत का कारण बना है। सात अगस्त 2023 को छापेमारी में हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के अवैध ढंग से संचालित मिला था। जिसे सील कर दिया गया था। इसके बाद एफआईआर कराने की बजाए नोडल अधिकारी को ही बदल दिया गया। इसके बाद संचालक ने नोडल अधिकारी व पटल सहायक से मिलकर अस्पातल का सील खोलवाकर पंजीकरण करा लिया। दरअसल जनपद भर में अवैध ढंग से निजी हॉस्पिटल, पैथालॉजी, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड सेंटर बड़ी संख्या में बेरोकटोक चल रहे हैं। अवैध कारोबार का यह खेला ब्लॉक से लेकर जनपद मुख्यालय तक सेटिंग के दम पर चल रहा है। बिना प्रशिक्षण के लोग सीजर, सामान्य प्रसव, जांच कर रहे हैं। इस मामले पर नकेल कसने ...