महाराजगंज, अप्रैल 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट में जन सुनवाई के दौरान परतावल क्षेत्र की तीन महिलाएं डीएम अनुनय झा के सामने प्रस्तुत होकर एफआईआर की कॉपी मुहैया कराने की गुहार लगाईं। डीएम ने तीनों महिलाओं की पूरी बात को सुना। कहा कि एफआईआर की कापी भी मिल जाएगी। पूछा कि पेंशन, किसान दुर्घटना बीमा का आवेदन हुआ है कि नहीं, इस पर तीनों महिलाओं ने ना में जवाब दिया। इसके बाद डीएम ने संयुक्त कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को बुलाकर किसान दुर्घटना बीमा का आवेदन कराया। समाज कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को बुलाकर निराश्रित महिला पेंशन व एक महिला घायल पति को दिव्यांग पेंशन मुहैया कराने के लिए आवेदन करवाया। महिलाएं त्वरित कार्रवाई के लिए डीएम का आभार जताते हुए घर लौटीं। परतावल क्षेत्र में बीते 26 अक्तूबर 2024 की भोर में अज्ञात वाहन ...