रामपुर, मई 19 -- बजरंग दल कार्यकर्ता ने थाने के मुंशी पर एफआईआर की कॉपी देने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। उसने एसपी से शिकायत की है। विहिप नेता ने इस प्रकरण को एक्स पर पोस्ट किया तो खलबली मच गई। एसपी ने सीओ शाहबाद को प्रकरण की जांच सौंपी है। नगर के मोहल्ला मंगोली निवासी शांतिप्रसाद के मुताबिक 14 मई को पड़ोस के कुछ लोगों ने उसके बेटे को पीट दिया था। बेटे के इलाज में व्यस्त रहने के कारण वह रविवार को शाहबाद कोतवाली में एफआईआर की कॉपी लेने गया था। आरोप है कि कोतवाली दफ्तर में बैठे मुंशी से कॉपी मांगी तो उसने सुविधा शुल्क की मांग की। उसने खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया तो आरोप यह भी है कि मुंशी ने अभद्रता शुरू कर दी। इस प्रकरण में विहिप नगर अध्यक्ष शोभित गुप्ता उर्फ सोनू ने एक्स पर पोस्ट किया है। -कायतकर्ता वादी नहीं है...