लखनऊ, जुलाई 15 -- पार्षद बोले: विकास कार्य ठप, निधि पड़ी धूल खा रही, नगर आयुक्त के खिलाफ हो एफआईआर लखनऊ। प्रमुख संवाददाता ठाकुरगंज में नाले में युवक के बह जाने के बाद क्षेत्रीय पार्षद के खिलाफ एफआईआर तथा नगर निगम में विकास कार्यों की थमती रफ्तार से नाराज भाजपा पार्षदों तथा उनके पतियों व बेटों ने सोमवार को नगर आयुक्त कार्यालय घेरा। कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठकर नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह पार्षदों को मनाने पहुंची तो उन्हें भी बैरंग वापस कर दिया। हजरतगंज पुलिस को परिसर में देख पार्षद और आक्रोशित हो गए। पुलिस से उनकी धक्का मुक्की होने लगी। पार्षदों ने पुलिस को बाहर निकाल दिया। करीब तीन घंटे तक नगर निगम में हंगामा होता रहा। सूचना पर महापौर भी पहुंची। पार्षद नगर आयुक्त गौरव कुमार को बुलाने की मांग कर रहे थ...