बगहा, नवम्बर 29 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौलनिया गांव में प्रेमी से मंदिर में शादी रचाने वाली सोनी कुमारी की हत्या कर शव को उसके पिता ने ही गायब किया था। इसका खुलासा सोनी की मौत के पांच वर्ष बाद हुआ है। वह भी तब जब सोनी के अपहरण के मामले में नामजद उसके प्रेमी किशन कुमार ने हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने बेतिया पुलिस को आदेश दिया था कि सोनी की मौत का पुख्ता प्रमाण नहीं हैं। इस मामले में कोर्ट ने एसपी को काउंटर एफीडेविट दाखिल करने को कहा था। इस मामले में 10 नवंबर को तारीख तय थी। लेकिन एसपी ने काउंटर एफीडेविट दाखिल नहीं किया। कोर्ट की सख्ती के बाद सिरिसिया थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने मामले की जांच की और पिता को ही पुत्री की हत्या व शव गायब करने का दोषी करार दे एफआईआर दर्ज की। जांच में डेथ सर्टिफिकेट लगाने का आरोप...