मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ओवरहेड वायर (ओएचई) टूटने की बढ़ती घटनाओं पर नजर रखने और तत्काल मरम्मत के लिए रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग ने पहल की है। इसके लिए इलेक्ट्रिकल विभाग ने ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (टीडीएमएस) एप विकसित किया है। इस एप के माध्यम से ओएचई टूटने की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों और विभाग को मिल सकेगी। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी है। बताया गया है कि एप के माध्यम से ओएचई टूटने की सूचना रियल टाइम में मिल सकेगी। साथ ही इससे संबंधित अलर्ट भी कंट्रोल, डिपो प्रभारी और अधिकारियों को एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगा। इससे रेस्क्यू का काम भी तुरंत शुरू हो जाएगी, जिससे ट्रेनों का परिचालन अधिक देरी तक प्रभावित नहीं होगा। अभी पांच घंटे लग जाते हैं परिचालन ...