मुरादाबाद, जून 20 -- रामगंगा विहार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय पर शुक्रवार शाम बैंक के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव एम्पलायज यूनियन के तत्वावधान में इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने बैंक में कर्मचारियों की हाजिरी एप के माध्यम से लगाए जाने की लागू की गई व्यवस्था को लेकर अपना विरोध जताया। यूनियन के संगठन मंत्री आशु चौधरी ने कहा कि बैंक में प्रत्येक कर्मचारी के पटल पर क्यू आर कोड लगाए जाने का प्रावधान कई व्यावहारिक दिक्कतों का कारण बन सकता है। क्यूआर कोड को स्कैन करके ग्राहक बैंक के पोर्टल पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। यूनियन के नेता धर्मप्रकाश, आशु चौधरी, एमके चौहान, राजेश मलिक, अनिल आदि ने बैंक द्वारा लागू की गई इस व्यवस्था के खिलाफ आवाज मुखर की। कर्मचारियों पर डिपोजिट एवं रिटेल लॉस योजना को थोपने, इस तरह ...