फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के शिक्षक द टीचर एप का इस्तेमाल करें। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध शिक्षण संस्थानों का अध्ययन करेंगे। शिक्षकों से लगातार फीडबैक लिया जायेगा । एप में विषयवार व्यवहारिक मॉडयूल, वीडियो पाठयक्रम, पाडकास्ट, प्रश्नोत्तरी और शिक्षण सामग्री उपलध करायी गयी है। यह शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ सकेंगे। इससे न सिर्फ शिक्षक अपना प्रोफेशनल विकास करेंगे बल्कि शिक्षण कौशल और विद्यालय की क्षमता को भी बढ़ायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...