मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक दवा कंपनी के एमआर से साइबर शातिरों ने एप से निवेश कर अधिक मुनाफे का झांसा देकर 22.2 लाख रुपये की ठगी कर ली है। इस संबंध में उसने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मोबाइल नंबर और अलग-अलग 12 बैंक खातों के ब्योरे के आधार पर जांच कर रही है। शातिरों ने 12 बैंक खाते में ठगी के रुपये मंगाए। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि बीते 23 जून को उन्हें सोशल मीडिया पर एक लिंक भेजकर 7777 फायर्स वेदान्नी धर्मा नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप के सभी मेंबर को चीफ इनवेस्टर राजीव मेहता ने वर्ल्ड फाइनेंस चायलेंज में उनके लिए वोटिंग करने का आग्रह किया। वोटिंग के लिए एक एप डाउनलोड कराया गया। 25 जून को उक्त यूआरएल से फायर्स एचएनआई एप डाउनलोड कर राजीव मेहता को वोट किया। इसी एप पर ...