बलरामपुर, अक्टूबर 29 -- बलरामपुर संवाददाता बेसिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की प्रेरणा एप पर डिजिटल हाजिरी लगवाने में शिक्षक लापरवाही बरत रहे हैं। प्रदेश स्तर पर जिले की रैकिंग गिरने पर निदेशक स्कूली शिक्षा ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीएसए ने पोर्टल की जांच में पांच फीसद बच्चों की भी हाजिरी दर्ज न होने पर बीईओ को नोटिस थमाई है। शत-प्रतिशत हाजिरी न होने की दशा में विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। जिले के परिषदीय विद्यालयों में 2,10,129 छात्र पंजीकृत हैं। प्रेरणा एप पर मात्र 1737 छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई है। इससे बेसिक शिक्षा विभाग की रैकिंग लुढ़क गई है। रैकिंग प्रभावित होने पर बीएसए ने सीधे तौर पर खंड शिक्षा अधिकारियों पर नजरें टेढ़ी की है। सभी को नोटिस भेजा गया है। शत-प्रतिशत हाजिरी न दर्ज होने के कारण सहित स...