लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- प्रेरणा पोर्टल पर छात्र उपस्थिति और एमडीएम वितरण के आंकड़ों की सीएम डैशबोर्ड से रैंकिंग जारी होती है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने प्रेरणा एप पर दर्ज उपस्थिति आदि की समीक्षा की तो पता चला कि 17 अक्तूबर के बाद छात्र उपस्थिति, एमडीएम वितरण डाटा अपडेट करने वाले स्कूलों की संख्या कम है। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए बीईओ को निर्देश दिया कि स्कूलों की मानीटरिंग करें, संकुल के नोडल पर भी मानीटरिंग में लापरवाही पर नाराजगी जताई। बीएसए ने बीईओ को निर्देश दिया कि अपने ब्लाक के सभी स्कूलों में छात्र उपस्थिति व एमडीएम वितरण का डाटा प्रेरणा एप पर रोज अपडेट कराएं। सभी प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक दोनो डाटा रोज अपडेट करें। ब्लाक व संकुल स्तर पर नामित नोडल लगातार अनुश्रवण करतें रहें। लगातार प्रेरणा पोर्टल पर डाटा अपडेट न क...