प्रयागराज, अगस्त 26 -- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए ई-बीएलओ मोबाइल एप पर मतदाताओं की इंट्री कराने पर उन्हें प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। प्रत्येक जिले में सबसे अधिक एप का प्रयोग करने वाले आठ बीएलओ को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसमें 50 फीसदी से अधिक मतदाताओं की इंट्री ई-बीएलओ एप के माध्यम से करेंगे। प्रोत्साहन राशि की श्रेणी में प्रथम स्थान पर 10 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर आठ हजार रुपये, तृतीय स्थान पर छह हजार रुपये और सांत्वना प्रोत्साहन धनराशि के रूप में तीन हजार रुपये दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...