भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। साइबर अपराधी महिलाओं को टारगेट कर ठगी कर रहा है। शनिवार को टेलीग्राम एप पर गेम खेलने के दौरान महिला ने दो लाख रुपया गंवा लिया। साइबर ठगी की शिकार माउंट असीसि स्कूल, जूनियर सेक्शन रोड बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले निशिकांत महाराज की पत्नी प्रियदर्शिनी ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे टेलीग्राम एप वीडियो आया। जिसमें बताया गया कि एक हजार रुपये जमा कर उक्त वीडियो को तीन बार देखने पर 1300 रुपये मिलेगा। दिए गए मोबाइल नंबर 8609328903 पर गूगल पे के द्वारा एक हजार रुपये भेजकर तीन बार वीडियो देखने पर फिर मैसेज आया कि दो हजार रुपये देने पर 3900 रुपये मिलेगा। इस तरह बारी-बारी से दो लाख चार सौ रुपये की ठगी हो गई। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने साइबर थाना में प्र...