गोपालगंज, अप्रैल 29 -- गोपालगंज,विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट गोपालगंज के अधिवक्ता और जद यू लॉ सेल के प्रदेश सचिव मोहनीश कुमार शाही ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को ईमेल भेज कर ई कोर्ट सर्विसेज एप के ठीक होने तक किसी भी केस में कोई एडवर्स आर्डर पास नहीं करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट का ई-कोर्ट सर्विसेज एप विगत कई दिनों से काम नहीं कर रहा है जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुकदमों में उचित पैरवी भी नहीं हो पा रही है। उचित पैरवी नहीं होने से पक्षकारों का काम बिगड़ सकता है और अभियुक्तों बेल भी टूट सकता है। इसलिए तत्काल ई कोर्ट सर्विसेज एप को चालू कराने की व्यवस्था करें। लेकिन जब तक चालू नहीं हो जाती है तब तक सभी अधीनस्थ न्यायालयों को यह निर्देश दिया जाए कि जबतक एप पूर्ण रूप से कार्य न करने लगे तब तक किसी भी अभि...