बाराबंकी, सितम्बर 24 -- रामसनेहीघाट। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की दिशा में प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह ने बूथ लेवल अफसरों (बीएलओ) के साथ बैठक की और उन्हें बीएलओ एप के माध्यम से मतदाता सूची अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया। एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा अक्टूबर माह से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत किए जाने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूरी सजगता के साथ तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभावार मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा। इसमें 1 जनवरी 1987 से पहले जन्मे मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2003 में ज...