नोएडा, अक्टूबर 1 -- नोएडा। परिवहन विभाग ने एप आधारित टैक्सी बुकिंग सेवा प्रदाता कंपनियों को नोटिस भेजा है। इसमें निजी वाहनों को सेवा से न जोड़ने के लिए कहा गया है। परिवहन विभाग के अनुसार निजी वाहनों का व्यावसायिक इस्तेमाल नियम का उल्लंघन है। इसके बाद भी निजी वाहनों का व्यावसायिक इस्तेमाल पकड़ा जा रहा है। जांच में तमाम वाहन एप आधारित टैक्सी बुकिंग सेवा प्रदाता कंपनियों से जुड़े मिल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...