साहिबगंज, जुलाई 6 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के निश्चिंतापुर गांव में करणी नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल के एप्रोच रोड को लेकर रैयतों ने मुआवजे की मांग की है। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से निर्माण कार्य जारी है, लेकिन जिन रैयतों की जमीन पर एप्रोच रोड बनाया जा रहा है, उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है। इसे लेकर पवन कुमार शाह, जयदेव शाह, बिंदु प्रसाद साहा, मोहम्मद इस्माइल, मनीष कुमार शाह, शहीद सहित कई रैयतों ने साहिबगंज डीसी को लिखित शिकायत की है। उनका कहना है कि बिना अनुमति और मुआवजे के जमीन पर सड़क बनाई जा रही है, जो अन्यायपूर्ण है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मुआवजा देकर सम्मान किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...