अमरोहा, अगस्त 19 -- हसनपुर। गंगा के जलस्तर में कमी आई है। इसके साथ ही गंगानगर पुल की एप्रोच रोड का कटान भी लगभग थम गया है। जिसके चलते बुलंदशहर को जोड़ने वाले गंगानगर पुल पर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। हालांकि, एप्रोच रोड की सुरक्षा के लिए बोरे लगाने का कार्य जारी है। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात से बीते हफ्ते गंगा नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हुआ था। बिजनौर बैराज से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा था। पिछले कई दिन से गंगा की तेज धार फसलों का कटान करने के साथ ही गंगानगर पुल की ठोकर यानी एप्रोच रोड को भी काट रही थी। डीएम ने कटान रोकने के लिए पत्थर व मिट्टी के बोरे लगाने के साथ ही दूसरे जरूरी सभी इंतजाम करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से बाढ़ खंड कर्मचारी दिन-रात एप्रोच रोड का कटान रोकने की कवायद में जुटे...