संतकबीरनगर, जुलाई 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र में कुआनो नदी के पिडिया घाट पर बने पुल का एप्रोच मार्ग पर बरसात के कारण रेन कट हो गया। मार्ग के किनारे गड्ढा हो गया है। जिसमें गिर कर आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों दे दी गई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि पुल का एप्रोच मार्ग पिछले एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है सड़क पर जगह-जगह होल हो गए हैं। कई बार ग्राम पंचायत से मरम्मत करके आवागमन को किसी तरह बहाल कराया गया था लेकिन बरसात में मिट्टी पूरी तरह से बह जाती है। सड़क में बने मामूली गड्ढे होल में बदल जाते हैं उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के बाद पूरे एप्रोच पर बॉर्डर नहीं लगाया गया है जिससे प्रत्येक वर्ष बरसात में सड़क पर रेन होल और मार्ग क्षतिग्रस्त की शिकायत...