मुंगेर, दिसम्बर 14 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर थानाक्षेत्र के धोबई पंचायत में शुक्रवार को एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही तारापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार,कच्ची कांवरिया पथ पर स्थित शौचालय संख्या-9 के समीप एप्रोच पथ पर दोपहर करीब दो बजे के बाद स्थानीय लोगों ने एक वृद्ध का शव देखा। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तारापुर थाना की एसआई सुबंता कुमारी और एसआई अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की प्रक्रिया शुरू की। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष सुबंता कुमारी ने बताया कि डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि धोबई कांवरिया पथ के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मृतक की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के बीच प्रतीत हो र...