अररिया, नवम्बर 29 -- बथनाहा, एक संवाददाता बथनाहा पंचायत के फैनागढ़ बेलाही वार्ड संख्या दस स्थित आईसीसी पुल के एप्रोच पथ निर्माण में हो रही देरी से नाराज़ ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध जताया। इसका नेतृत्व पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने किया। ग्रामीणों का कहना था कि पुल का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन एप्रोच पथ का कार्य धीमा गति से चल रहा है। इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है और आसपास के गांवों की कनेक्टिविटी भी प्रभावित है। ग्रामीणों के विरोध पर निर्माण कार्य करवा रही संस्था ने एप्रोच पथ पर मिट्टी भराई का काम शुरू कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने विभाग और संवेदक से मांग की है कि एप्रोच पथ को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। विरोध के दौरान मो. जुबैस, मो. समशेर, एजुब, मो. इसराफिल, मो. ...