कटिहार, दिसम्बर 16 -- आजमनगर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के नेपरा तथा बुधोल मनी गांव के बीच बहियार की ओर जाने वाली सड़क पर आरसीसी पुल तो बना दिया। मगर एप्रोच पथ बनाने की जिम्मेदारी भूल गए। हालांकि आरसीसी पुल बनाए जाने हेतु लाखों की सरकारी राशि खर्च की गई। केवल एप्रोच पथ नहीं बनाए जाने से आरसीसी पुल बनाए जाने के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पाई। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना के तहत उक्त सड़क का निर्माण तथा आरसीसी पुल बनाया गया हैं। ग्रामीणों के अनुसार किसानों के लिए खेत का फसल लाने ले जाने हेतु उक्त सड़क का निर्माण कराया गया। मगर उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...