मुरादाबाद, मई 14 -- नामचीन ब्रांड एप्पल की ओर से टीएमयू के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सीसीएसआईटी) में स्थापित ऑथराइज्ड ट्रेंनिंग सेंटर रिसर्च और ऐप डवलपमेंट के क्षेत्र का प्रशिक्षण केंद्र है। एप्पल ने टीएमयू पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। एप्पल ने आईओएस डवलपमेंट लैब का अनुबंध और तीन साल के लिए बढ़ा दिया है, क्योंकि टीएमयू एप्पल के तय सभी मानकों पर फिर से खरा उतरा है। सीसीएसआईटी ने स्विफ्ट लैंग्वेज, आईओएस एप्लिकेशन डवलपमेंट को पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बना दिया है। इस ऑथराइज्ड सेंटर में टीएमयू के स्टुडेंट्स अब एप्पल फोन पर चलने वाले नए-नए ऐप्स बनाने की तकनीक सीख रहे हैं। एप्पल के संग एमओयू विस्तार पर टीएमयू के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन उम्मीद जताते हैं कि टीएमयू के स्टुडेंट्स रिसर्च में वैश्विक पहचान बनाने ...