नई दिल्ली, जून 29 -- एप्पल अपनी नई कारप्ले अल्ट्रा (CarPlay Ultra) टेक्नोलॉजी को लेकर काफी चर्चा में है, लेकिन लग्जरी कार निर्माता कंपनियां इसे अपनाने से हिचक रही हैं। मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), ऑडी (Audi), वोल्वो (Volvo), पोलेस्टर (Polestar) और रेनो (Renault) जैसे प्रमुख यूरोपीय ब्रांड्स ने कारप्ले अल्ट्रा (CarPlay Ultra) को अपनी कारों में शामिल करने से मना कर दिया है। आखिर एप्पल की नई कार टेक्नोलॉजी से बड़ी कार कंपनियां क्यों डर रही हैं? इसकी वजह जानना दिलचस्प है। आइए जरा विस्तार से इसकी कहानी समझते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति और टोयोटा ला रही 3 धांसू SUV, इनमें EV भी होगी शामिलक्या है कारप्ले अल्ट्रा? कारप्ले अल्ट्रा (CarPlay Ultra) एप्पल की पहले से मौजूद कारप्ले सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन है। यह केवल इंफोटेनमेंट स्क्रीन ही नहीं, बल्कि...