लखनऊ, सितम्बर 7 -- पहले भी दो बार हुई स्पाइन ट्यूमर की सर्जरी महिला अब स्वस्थ, वॉकर पर चल रही लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई एपेक्स ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने पहली बार मेगाप्रॉथेसिस सर्जरी से 45 वर्षीय महिला के घुटने का प्रत्यारोपण किया है। अब महिला स्वस्थ है। यह सफल सर्जरी एपेक्स ट्रामा सेंटर के हड्डी रोग विभाग के डॉ. अमित कु‌मार एवं उनकी टीम ने की है। डॉ. अमित ने बताया कि फतेहपुर निवासी संगीता देवी का दाहिना घुटना काफी क्षतिग्रस्त होने से टीकेआर का इम्प्लांट संभव नहीं था। डॉक्टरों ने मेगाप्रॉथेसिस लगाने की सलाह दी गई। डॉ. अमित ने बताया कि संगीता को करीब चार वर्ष पहले दोनों पैरो में दर्द एवं खिंचाव की समस्या हुई। कानपुर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराया। कुछ वर्ष बाद फिर से तकलीफ होने पर एम्स रायबरेली में दिखाया तो फिर से ट्यूमर बन ग...