लखनऊ, जुलाई 17 -- लखनऊ, संवाददाता। एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में नवप्रवेशित छात्राओं का अभिविन्यास कार्यक्रम हुआ। प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। हरीतिमा युक्त परिसर और मनमोहक वातावरण को देखकर सबने सराहना की। प्राचार्य ने छात्राओं को कॉलेज के 100 वर्ष के गौरवशाली इतिहास, पाठ्यक्रमों, रोजगारपरक विषयों, कौशल विकास, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, एनसीसी, एनएसएस आदि के बारे में बताया। संचालन प्रोफेसर निधि सिद्धार्थ ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...