लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज के अतुल प्रसाद सेन कल्चरल क्लब, एनसीसी और एनएसएस की छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत सैनिकों व पुलिसकर्मियों को आभार पत्र लिखा। साथ ही रक्षाबंधन के मद्देनजर उन्हें सम्मानित भी किया। प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भारतीय संस्कृति और समाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की छात्राओं ने पुलिस कर्मियों और कॉलेज के कर्मचारियों को राखी बांधकर उनके प्रति अपना सम्मान और स्नेह प्रकट किया। प्राचार्या के मुताबिक, पुलिस कर्मी लोको चौकी चारबाग थाना हुसैनगंज के उप निरीक्षक अजय कुमार भारती, शेषमणि, सिपाही सरोज कुमार अवस्थी को छात्राओं ने राखी बांध कर रक्षा करने का वचन लिया। संचालन कल्चरल क्लब सचिव बीकॉम द्वितीय वर्ष की अपर्णा श्र...