मथुरा, नवम्बर 10 -- अधिवक्ता प्रीमियर क्रिकेट लीग में शनिवार को दो मैच हुए। इनमें वॉरियर इलेवन एवं नाईट राइडर ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार कमेटी अध्यक्ष चौ. कृष्णवीर सिंह व राकेश यादव ने पुरस्कार दिया। पहले मैच में वॉरियर के कप्तान रवि उपाध्याय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। डेयर डेविलल्स ने कप्तान उत्तम सिंह के साथ 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाये। इसमें पुरु चतुर्वेदी ने 43, सुमित रावत ने 35, अजय ठाकुर ने 17, ज़िब्रान ने 15, हिमांशु ने 11 रन बनाये। वॉरियर्स के बॉलर जितेन्द्र भरंगर, बिजेंद्र शर्मा ने 2-2 व वीरेंद्र स्वरुप ने 1 विकेट लिया। जबाब में वॉरियर ने 17.4 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए। इसमें आशीष ने 51 एवं कामरान ने 35 रन बनाए। डेविल के हिमांशु व पुरु ने 2-2 तथा सुमित व उत्तम सिंह ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच आशीष रह...