मथुरा, दिसम्बर 31 -- मथुरा। अधिवक्ता प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-8 के दो मुकाबले हरीश राघव इंटर कॉलेज के मैदान पर हुए। इनमें नाइट राइडर और डेयर डेविल ऐलवन ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। पहले मैच में डेयर डेविल इलेविन ने टाइगर इलेविन को 11 रन से हराया। डेयर डेविल्स ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। इसमें सुमित रावत ने 40, पूरू चतुर्वेदी ने 32, श्याम सुंदर एंव हिमांशु चतुर्वेदी ने 27-27 रन बनाए। टाइगर इलेविन टीम 141 रन पर ऑल आउट हो गई। डेयर डेविल्स के अजय ठाकुर ने 4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पुरू चतुर्वेदी को दिया। दूसरे मैच में नाइट राइडर ने किंग्स इलेवन को 21 रन से हराया। नाइट राइडर ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए। मुनींद्र सिंह ने 72, नीरज शर्मा ने 19 एवं दर्शन निषाद व सुरेश धनगर न...