रांची, जुलाई 11 -- रांची, संवाददाता। झारखंड अधिवक्ता मंच, रांची की ओर से जेपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 06/2025 और बैकलॉग विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) परीक्षा में उम्र सीमा की गणना में बदलाव की मांग की गई है। मंच के अध्यक्ष डॉ. रबिंद्र कुमार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2018 के बाद एपीपी की कोई नियुक्ति नहीं हुई है और 01 अगस्त 2024 की कट-ऑफ तिथि के आधार पर आयु सीमा तय करने से लाखों उम्मीदवार परीक्षा से वंचित हो रहे हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि कोविड-19 महामारी के कारण 2020-21 में शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह बाधित रही थीं, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई और नियमित भर्ती प्रक्रियाएं भी रुकीं। ऐसे में उम्र सीमा की गणना 01 अगस्त 2019 से की जानी चा...