लखनऊ, जुलाई 27 -- पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। उत्तर प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त मदरसों मे विविध कार्यक्रमों और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी क्रम में लखनऊ स्थित मदरसा दारुल उलूम वारसिया में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गई। प्रदर्शनी का अवलोकन अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने किया। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडलों और नवाचारों की सराहना की। दानिश आजाद ने कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को डॉ. कलाम साहब के वैज्ञानिक दृष्टिकोण, उनके प्रेरणादायक विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से जोड़ने का प्रयास किया गया है। डॉ. कलाम न केवल एक महान वैज्ञानिक थे, बल्कि युवाओं के लिए एक आदर्श व्यक्तित्व भी हैं। ऐसे आय...