मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर। एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया (एपीकॉन 2026) के दीक्षांत समारोह में बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय शामिल होंगे। यह कार्यक्रम पटना में 30 जनवरी को होगा। प्रो. राय ने कहा कि पटना में इस आयोजन का हिस्सा बनना उनके लिए गौरव की बात है। यह विश्वविद्यालय के सम्मान के साथ ही शैक्षणिक अनुसंधान और जन स्वास्थ्य के बीच मजबूत जुड़ाव की महत्वपूर्ण कड़ी भी है। बीआरएबीयू में वे '2026 रणनीतिक रोडमैप' को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जो नवाचार और पोषण आधारित स्वास्थ्य समाधानों पर जोर देता है। वह चिकित्सा समुदाय से जुड़कर यह चर्चा करने को उत्सुक हैं कि कार्यात्मक खाद्य और चिकित्सकीय पोषण किस तरह आधुनिक चिकित्सा के पूरक के रूप में काम कर एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...