गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल भेजकर सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से साढ़े नौ लाख रुपये निकाल। पीड़ित के मुताबिक जालसाजों ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर उन्हें जाल में फंसाया। घटना के संबंध में साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। वैशाली सेक्टर-चार के अजनारा लैंडमार्क अपार्टमेंट में रहने वाले सुरेश गुप्ता का कहना है कि वह सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। पेंशन और जमापूंजी ही उनके जीवन यापन का जरिया है। बैंक द्वारा हर वर्ष वरिष्ठ नागरिकों से मांगी जाने वाली जीवन प्रमाणपत्र प्रक्रिया के जरिये उनके साथ साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया। अक्तूबर 2025 में आई संदिग्ध फोन कॉल को उनकी पत्नी ने नजरअंदाज कर दिया, लेकिन 21 से 23 नवंबर के बीच लगातार व्हाट्सऐप वीडियो और वॉयस कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम अखिलेश मिश्र...