शामली, नवम्बर 6 -- शामली। एक युवक के व्हाटसएप पर एपीके फाइल भेजकर ठगों ने उसके खाते से एक लाख 59 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने खाते में रकम होल्ड करा दी थी लेकिन वह तीन दिन फिर से कट गई। उधर एक अन्य मामले में गढ़ीपुख्ता में ही नौकरी का झांसा देकर निवेश कराने के नाम पर एक लाख 89 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर दोनों प्रकरण में जांच शुरू कर दी गई। गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव बुंटा निवासी सय्याद ने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पास 13 अगस्त में दोपहर 12 बजे एक फाइल वाट्सएप पर आई, जिसके कुछ देर बाद मोबाइल फोन हैक कर लिया गया। इसके बाद खाते से दो ट्रांजेक्शन में एक लाख 57 हजार 891 निकाल लिए गए। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने 20 अगस्त को खाते में रुपये होल्ड करा दिए थे, लेकिन 23 अगस्त को खाते से सौ...