गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने गैस कनेक्शन बंद होने का डर दिखाकर नेहरू नगर में रहने वाले व्यक्ति से सवा आठ लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने व्हॉट्सऐप पर एपीके फाइल भेजकर पीड़ित का मोबाइल हैक किया और बैंक खातों में सेंध लगाई। साइबर थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नेहरू नगर ई-ब्लॉक में रहने वाले पराग गोयल का कहना है कि 26 सितंबर 2025 को उनके मोबाइल पर गैस कंपनी के नाम से संदेश आया। उसमें पिछला बिल अपडेट न होने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई। बिल अपडेट के लिए उनसे एक कथित अधिकारी से संपर्क करने को कहा गया। अगले दिन उन्होंने फोन किया तो जालसाजों ने गैस बिल अपडेट करने के लिए उनके पास एक लिंक भेजा। पराग गोयल का कहना है कि लिंक को क्लिक करते ही उनके मोबाइल का नियंत्रण साइबर ठगों के हाथ मे...