बागपत, नवम्बर 3 -- सीधे-साधे लोगों को एपीके फाइल भेजकर बैंक खाता खाली करने वाले साइबर ठग गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से ठगी की रकम से खरीदे गए आठ आईफोन समेत 17 फोन, सात डेबिट कार्ड, वरना और स्विफ्ट गाड़ी, सोने चांदी के जेवर और 29 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। पुलिस पकड़े गए ठगों से पूछताछ करने में लगी है। एसपी सूरज कुमार राय ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बड़ौत निवासी कमलकांत भारद्वाज ने गत 14 अक्तूबर को साइबर थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि एक युवक ने बैंक कर्मी बनकर पहले उसे फोन किया और फिर व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर बैंक खाते से 2.45 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद साइबर थाने पर ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की, तो साइबर ठगी में शिवा...