गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने बैंक के नाम की एपीके फाइल भेजकर बुजुर्ग के खाते से साढ़े 18 लाख रुपये निकाल लिए। एपीके फाइल डाउनलोड करते ही पीड़ित का मोबाइल हैक हो गया, जिसके बाद खाते से रकम निकल गई। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वसुंधरा सेक्टर-तीन में रहने वाले 62 वर्षीय ज्ञान चंद का कहना है कि 18 नवंबर की दोपहर करीब एक बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनका पेंशन खाता और लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट नहीं है। पेंशन जारी रखने के लिए उसे तुरंत अपडेट कराना आवश्यक है। भरोसा जगाने के लिए जालसाज ने उन्हें व्हाट्सऐप पर पीएनबी लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट नाम की एपीके फाइल भेजी और उसे डाउनलोड कर उसमें जानकारी भरने के...