नोएडा, नवम्बर 30 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल भेजकर फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी से पांच लाख 81 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल हैक कर जालसाजी की। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बुलंदशहर के अगौता निवासी मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में रहते हैं। यहीं पर वह फर्नीचर मार्केट में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करते हैं। इसी साल 29 अगस्त को उनके व्हाट्सऐप पर अनजान व्यक्ति ने मैसेज किया। मैसेज में एपीके फाइल थी। उन्होंने उसको खोलकर पढ़ा तो करीब आधे घंटे बाद उनके मोबाइल पर खाते से रुपये कटने के एक-एक करके छह मैसेज आए। लगातार मैसेज आने पर मुस्तकीम ने जब मोबाइल को चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से पांच...