भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के नगर प्रबंधक असगर अली का मोबाइल रविवार को हैक हो गया। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की। उन्होंने बताया कि रविवार को उन्हें व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से एक आरटीओ चालान के नाम से एपीके फाइल भेजी गई। जिसे देख वह आश्चर्यचकित हो गए। उन्होंने यह सोच कर फाइल को खोला कि कहीं उनकी गाड़ी का कोई चालान तो नहीं कटा है। जैसे ही उन्होंने फाइल खोला उनका मोबाइल हैक हो गया। उनके व्हाट्सएप की डीपी चेंज हो गई। और खुद ही उनके कंटैक्ट में मौजूद सभी लोगों को वही एपीके फाइल भेजी जाने लगी। इस बात पर उन्हें कुछ ही देर में कई लोगों के फोन आने लगे। जिसके बाद उन्होंने अपने विभाग के आईटी टीम से बात की और तुरंत व्हाट्सएप लॉगआउट कर एप डिलीट किया। और मोबाइल को रीस्टार्ट कर फिर से एप लोड कर लॉग इन किया, जिसके बाद उन...