लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ। मड़ियांव इलाके में एपीके फाइल (एंड्रॉइड पैकेज किट) पर क्लिक करते ही एक युवक के खाते से कई बार में 1.5 लाख रुपये निकल गए। पता चलने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत के साथ ही थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड निवासी दीपक कुमार के मुताबिक उनके पास नौ सितंबर को वाट्सएप पर एक चालान का एसएमएस आया। जैसे ही उसपर एपीके फाइल पर क्लिक किया, वैसे ही उनके खाते से कई बार में 1.5 लाख रुपये कट गए। खाते से रुपये निकलने के बाद उन्होंने बैंक से संपर्क किया, फिर साइबर क्राइम सेल शिकायत की। साथ ही मड़ियांव थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...