गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एपीके फाइल डाउनलोड कराकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन्होंने अब तक आठ करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपियों से चार मोबाइल और 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान लालकुआं के निवासी भास्कर उपाध्याय, दिल्ली के मौजपुर निवासी मोहसीन अहमद, नोएडा के एमकेएम अपार्टमेंट निवासी गौरव मिश्रा और रामपुर निवासी उस्मान अहमद के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को शुक्रवार रात करीब 2.35 बजे कोतवाली क्षेत्र के बजरिया के पास एरिना फिटनेस जिम से गिरफ्तार किया है। जिम का संचालन गिरफ्तार आरोपी भास्कर करता है। आरोपियों ने बताया कि वह अन्य साथियों के साथ एपीके फाइल के माध्यम से ठगी करते थ...