नोएडा, दिसम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा निवासी एक व्यक्ति के व्हाट्सऐप पर साइबर अपराधी ने वाहन चालान जमा करने के लिए एपीके फाइल भेजकर 17 लाख रुपये निकाल लिए। फाइल डाउनलोड होते ही मोबाइल फोन हैक कर लिया। इसके बाद बैंक खाते में सेंधमारी करके रकम निकाल ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दादरी के दुरियाई गांव निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह कारोबारी हैं। उनके मोबाइल के व्हाट्सऐप पर छह दिसंबर को एक अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज में आरटीओ का चालान लिखा हुआ था। चालान जमा करने के लिए मैसेज के साथ एपीके फाइल को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भी था। पीड़ित ने उसे देखने के लिए गलती से डाउनलोड कर लिया। इसी दौरान उनका फोन बंद हो गया। साइबर ठगों ने पीड़ित के मोबाइल फोन को हैक कर बैंकिंग...